Wednesday, November 26, 2008

Terror in Mumbai

As usual around 10.30 i came back from my office. My room mate shiv was watching the India-England one day match.After such a long time we are seeing a convincing series win for india.Really i don't remember when india won the series with a huge margin like this....anyway good india..make the habbit to win...lage raho india..lage raho.......

After that i was just browsing the news channels and the Breaking news was "Suicidal attack " in mumbai...Not again.....news report was saying that at least 16 men with loaded guns are spreaded all over the main and important places in mumbai and just opening fire on people.....Till posting this article around 15 people were injured and 10 people dead....

Till now You people got clear  news  about this incident.....i m not going to describe this as i m not a eyewitness......i just want to share my thoughts that when these things will stop? when?

when people feel free to safe to roam?when?
when there will be no incidents such like this?

Now its time around 11.55 pm and still firing is going on.....News channel are saying that there are 16 teams of millitants in the bombay....they are keep firing in CST KAMA HOSPITAL...

Just now news chanel are saying that 25 people dead in this firing....firing is going on in different places in mumbai....

And what will next? So many speeches we have to hear in comming one or two days...And the speach content will be as  usual same...."we will take the action","we are not going to tollerate this type of terror strike",...bla bla bla..........Apart from that they will announce   some compensations ......Will make this political issue....some party will blame the govt .....Security agencies will  reveal some millitant group name......and the whole matter will go to sleep mode.......That's it.....

General public will come back to track to cop up with their normal life.....As they used to do.....And apart from the family who suffered, others will forget this matter......

why?why things are like this?
Are we  missing any thing?
Are we  lacking behind somewhere?
Are we   well equipped to face the terrorism?
Does our social structure is not fair?not equal?
Why people among us forced to do these things?

Who will take care all these things? 
Who will going to make a bridge between social element and anti-social element?
Answer is we only..But How? Think..Think...definetly you will find the answer........

Continue.........







 

Tuesday, November 25, 2008

"Hi Suresh..How Are you?"



Hi Friends,
I am sharing something which i will always cherish .This was the time when i just graduated from campus and Joined Birlasoft in Chennai. Probably that was the time when software industry was going great guns.. i am talking about mid of year 2006 . As usual we were on bench for two months before geting assigned to a project .

You guys must be thinking what we were upto for these two months ... no no .. we were not doing anything related to studies ... as this was rarely our cup of tea ... anyways we all have heard " an idle mind is devils workshop " and that is something what has happened there .

One floor was allocated to freshers .. and normally no body used to visit there apart from us. We had access to internet ... i mean nothing was blocked .. we guys had access to orkut ,gmail etc....

One of my desk partner once asked me "How many friends u have on orkut ? " i replied around 100 ... he got so bugged and you know what he did after that ???????? .... Being a bengoli he went to bengoli community ... and started sending friend request to unknown guys as well ...even this was not enough for him.. then he started sending request to his friends ... and used to call them and request them to accept his invitation ... just to increase his no of friends on orkut ... wasn't this crazy ?????? What say friends ?

This gave me an Idea.... me along with my roommate "Arabinda" ... discussed late night and planned something ...and executed successfully... and the result of which is as follows ---------

As time went by and we all were busy doing absolutely Nothing ....except orkutting,chatting etc..

After couple of days ... there was a scrap in everyone's profile ...

The scarp reads " Guys you are no longer in college. I can see most of the times you people are on orkut . You are supposed to explore in your respective technologies if u have free time . I don't believe this is corporate culture. Please take care of this and don't force us to handle things differently....You guys have a bright future please don't spoil it . "

and you know ... who sent those scraps ... He was none other than our very own " T.G.Suresh" sys admin head of Birlasoft, Chennai. Now don't put too much of brain how T.G.Suresh had a profile on Orkut ......

Here comes the wonderful part ...

One of my college mate "Amit anand" ...(amit you already met with him in my college) .. the moment he saw those scrap ... he left office immediately ... i asked him the reason ? He told me check out your orkut scraps .... i got the point.

A colleague named Divya ... replied to that scrap ... sorry Suresh ....we won't browse it in office time ...can we use orkut after 6.30 ????????....

Atul says ... sorry suresh we won't do it again .... and many more replies and comments was there in the pipeline ... just shared a few which i remember even after two years ....

--- Now When i reached home ------------
"Amit anand" was my flat mate as well. When i reached home ... he asked what happened in office ? I replied ..nothing much .. We were scolded by the admin head for using orkut... then "Amit anand" replied ... you guys were truely stupid that even after seeing the scrap .. u stayed in office ... :) see i was smart enough to leave office as soon i saw his scrap ....And this was the point i was about to Break my scilence over the whole episode but somehow i controlled my laughter ... why ? tell u in a moment .

No need to say .. it was such a funny as well as a memorable day ... as for few months people used to tease me ..." Hi Suresh, How are u ? "
Cheers
Alok Jha

Saturday, November 22, 2008

Why Should I Write?


i was thinking since past two days to post something.And each time only one thing came in my mind ...what are all the things i can write about?And i got so many things to write..so many things to tell....so many things to share..But why? why should i write? is this make any sense? does my writing will change anything?

what if i will write about politics? about corruption? after that will it change? after that will it be like ,whatever i m feel it should be ...

what if i will write about current recession?about Sensex..about industries firing? will they stop all these things...

what if i will write about global warming? will people start looking over this matter...

what if i will write about current generation? will they start behaving exactly what their parents want?

what if? endless....

But i will write..i will write about all these things..i don't care about anything..i don't care they are going to change or not...

But i will write for my sake ..i will write because i love writing...
Amit

Thursday, November 20, 2008

Middle Class investor


Last year diwali was blast.sensex was more than 20k while this diwali the glooming effect of sensex being less than 10k was felt........
I belive middle class people like u and me strated investing 20 or 30% of their income to equity through mutual fund ULIP or direct to shares with a hope to get better returns than what traditional invetment (PPF bonds debt or FD can return) .This breakthrough was mostly due the assurance given to us by invetsment agents/media.
In the current ecnomic status where a gain of 30% has changed to a loss of 50% ,we have strated doubting our investment plans.where to seek guidance from is a big question now.Economist speak a language thats like greek and latin for common man who is unaware of the financial jargons.Agents are themselves confused on what to say.In a situation where century old banks are vanishing where will common man stand...
This thread is basically to analyse where are we going wrong ...
Cheers Mithu

Maithili ke phakara.........



Hi Bhai Log,

Hum ekta naya thread start ka rahal chi....... hum sab iai main MAITHIL phakara add karab ...... ki khayal chai ?


Aur Agar Phakra naii moon padey ye ta kich peculiar Maithail Word seho add ka sakaii chii.....aur haan je word add karab wookar meaning wahan ke pata hoye ke chaaiye...agar dosar nahi bata palek ta ahan ke bataayeb ke padat....

Wednesday, November 19, 2008

२४ घंटे, जो ख़त्म होता सा ना दिखे (भाग दो)

अंततः उसने मुझे पैसा वापस कर ही दिया और मैं बस से उतर गया.. अब तक हद हो चुकी थी.. मैं वापस बस स्टैंड आया इस आशा में कि कोई ना कोई बस मिल ही जायेगा और् आश्चर्यमिश्रित खुशी के साथ मैंने पाया कि एक बस थी भी वो भी AC बस.. मैंने फिर एक दौड़ लगायी और पहुंचा उसके कंडक्टर के पास..

मैंने उससे पुछा, "अंकल, एक सीट दे दो.." उसने मुझसे पैसे मांगे और मैंने दे दिये.. अरे ये क्या!! उसका टिकट मशीन ने काम करना बंद कर दिया.. NOT AGAIN.. 30 मिनट उसने भी कोशिश की.. पर वो ठीक नहीं हुआ.. अब तक रात के 12.15 हो चुके थे.. अंत में वह कंट्रोल रूम गया और उसे ठीक करके ले आया.. Fianlly I got the ticket और मैं बस में बैठ गया और बस चल पड़ी.. एक बात यहां ये अच्छी थी की यह बस अपने समय से 2 घंटे देरी से चल रही थी इसलिये मुझे यह बस मिल गयी..

खैर मैं बस में बैठ गया.. अब तक कि सारी बातें दिमाग में घूम रही थी और मैं सोच रहा था कि अब सब ठीक हो गया है.. पर किसे पता? मेरी किस्मत का? पता नहीं किसका चेहरा मैंने सुबह-सुबह देखा था..

हां तो अंततः मैं बस में चढ ही गया.. और बस लगभग 12.30 में खुल गयी.. अब मैंने सोचा कि चलो अब तो कुछ नहीं होगा और मैंने अपना आई-पॉड कान में डाला और सोने कि कोशिश करने लगा.. पर नींद आती तब ना? वही सारी बात दिमाग में घूम रही ती.. वही सब सोचते सोचते आंख लग गयी.. जब आंख खुली तो मैं इलेक्ट्रोनिक सिटी में आ चुका था.. मतलब बैंगलोर में घुस चुक थ.. थोड़ा सुकून मिला कि चलो बैंगलोर फहूंच गया.. लगभग 7.30 सुबह में मैजेस्टिक(बैंगलोर का प्रमुख बस अड्डा) भी पहूंच ही गया..

नया दिन नई शुरूवात.. अब कल की सारी बातें भूतकाल में जा चुकी थी.. और बैंगलोर पहूंचते ही मुझे काफी सुकून मिला.. काफी रिलैक्स महसूस करता हूं.. मैं लोकल बस स्टैंड कि तरफ बढ गया.. लोकल बस लेने के लिये.. मुझे यहां से बनसंकरी थर्ड स्टेज जाना था.. बस मिल गई.. मैं बैठ गया.. और बस चल भी पड़ी.. मैजेस्टिक से बनशंकरी बस 25-30 मिनट लगते हैं.. सो 8.10 के लगभग मुझे घर पर होना चाहिये था.. पर होनी को कुछ और ही मंजूर था.. और मेरा बैड लक अभी तक चालू था.. लगभग 5 मिनट चलने के बाद ही बस के गियर ने काम करना बंद कर डिया.. बेचारे ने बहुत कोशिश की.. पर कैसे ठीक होता मैं जो थ बैठा हुआ उस बस में.. मुझे मन में काफी हंसी आई.. खैर बस से उतर गया.. सोचा औटो ले लूं.. पर यह सोच कर कि औटो में क्यों पैसा बरबाद करूं.. सो वापस बस स्टैंड जाकर दूसरी बस ले लेता हूं.. मैं वापस बस स्टैंड गया.. पर अफ़सोस कोई बस नहीं थी.. सिर्फ एक ही नंबर 45B सीधे वहां तक जाती है और वो बस नहीं थी.. खैर कोई बात नहीं, मैंने ये सोच कर एक डूसरे नंबर की बस में बैठ गया जो बनशंकरी के पास मुझे उतार देती और वहां से मैं औटो ले लेता.. यह सोचकर मैं बैठ गया उसमें..

And thanks to God अब इस बस में कुछ नहीं हुआ और उसने मुझे BDA COMPLEX जहां मुझे उतरना था, उतार दिया.. अब बारी थी औटो लेने की.. 4-5 औटो खड़े थे.. मैंने एक-एक करके पूछा.. जिसने सबसे कम बोला मैं बैठ गया और औटो चल पड़ी.. मुश्किल से 15 मिनट का रास्ता था यहां से लेकिन लगभग 7-8 मिनट के बाद औटो रुक गयी.. मैंने पूछा क्या हुआ भाई? उसने कहा कि कुछ नहीं सर गैस खत्म हो गया है..(Not again) अभी चेंज करता हूं.. जान में जान आयी की उसके पास एक्स्ट्रा सिलेंडर था.. और वो उतर कर पीछे चला गया सिलेंडर बदलने.. काफी समय हो गय मगर वह वापस नहीं आया.. मैं भी उतर गया देखने के लिये कि इतना समय क्यों लग रहा है.. पीछे देखा.. That was Unbelievable.. I was just Shocked.. औटो वाला नीचे जमीन पर पड़ा था.. और उसके मुंह से कुछ लिक्विड निकल रहा था या कहें तो थूक निकल रहा था.. पूरा शरीर उसका बुरी तरह हिल रहा था.. मैं घबरा गया.. मुझे समझ में नहीं आया कि मैं क्या करूं.. ऐसा मेरे साथ दूसरी बार हो रहा था.. पहली बार कब हुआ था ये कहानी फिर कभी..

आस पास कोई था भी नहीं.. सुबह का समय था.. मैंने उसे हिलाया डुलाया.. लेकिन सब बेकार.. उसका कांपना लगातार जारी रहा.. अब तक मुझे ये समझ में आ चुका था कि इसे मिरगी का दौरा पड़ा है.. लेकिन मैं क्या करूं कुछ समझ में नहीं आ रहा था.. मेरे पास जो पानी था मैंने उसके चेहरे पर डाल दिया लेकिन कोई असर नहीं हुआ.. तब तक एक अंकल आते दिखे.. जौगिंग कर रहे थे वो.. मैंने उनसे मदद मांगी और उन्होंने बताया कि Epilepsy का केश है.. and see the Coincedence अरे नहीं वो डा.नहीं थे.. लेकिन उनका बेटा डाक्टर था.. उन्होंने मेरे फोन से अपने बेटे को कॉल किया.. उसने क्या कहा मुझे नहीं पता लेकिन उसके बाद अंकल ने उसे गोबर सुंघाया.. तब तक उनका बेटा भी आ गया.. और औटो वाले को होश भी आ गया थ..

उनके बेटे ने उसे कुछ टैब्लेट्स दीया.. फिर वो लोग कन्नड़ में आपस में बात करने लगे.. मुझे काफ़ी थैंक्स बोला.. औटोवाले ने तो हद ही कर दिया था.. फिर मैंने कहा यार मैं अब जाता हूं.. अब तक वो पूरी तरह नॉरमल हो चुका थ.. लेकिन औटोवाले ने बहुत जोर दिया कि वो मुझे घर तक छोड़ देगा.. और काफ़ी मना करने के बाद भी वो नहीं माना.. और एक बार फिर मैं औटो में बैठा और घर के तरफ निकल पड़ा.. वो अंकल और उनके बेटे ने भी काफी आभार प्रकट किया..

रास्ते भर औटो वाला थैंक्स बोलता रहा और बताया कि उसे कभी-कभी ये प्रोबलेम होती रहती है.. खैर लगभग 9.30 में मैं घर पहूंच गया.. जब औटो वाले को पैसा देने लगा तो उसने इंकार कर दिया लेने से.. लेकिन अंततः मैंने उसे पैसा दे ही दिया और मैं घर पहूंच गया..

Monday, November 17, 2008

Better half

Hi everyone,
Hum mithu jee ke kaniya chee :) ..ahan sabke pranam karai chi...kana fussi blog ke sthapana humare ghor mein bhelai..amit bhaiya aur mithujee ke kripa sa..hehehe neways..amit bhaiya humra office mein kana fussi blocked chai..i can only access at home after office....hum je comment post karbai ta khana ke banetai...:)

Saturday, November 15, 2008

२४ घंटे, जो ख़त्म होता सा ना दिखे

शुरु से शुरु करते हैं.. पहले मैं हरेक दूसरे हफ्ते या हर हफ्ते बैंगलोर जाया करता था.. पर इस बीच में हालत कुछ ऐसे हो गए कि मैं लगभग एक-दो महीनों से बैंगलोर नहीं जा सका.. पिछले हफ्ते किसी तरह मौका निकाल कर मैंने बैंगलोर जाने का मन बनाया और शुक्रवार को निकल पड़ा बैंगलोर के लिए.. अक्सर मैं ऑफिस से ही निकला करता था लेकिन उस दिन मैं ऑफिस से घर आया फिर घर से निकला.. घर से निकलते ही मुझे अपने आस पास के चीज़ों पर से कण्ट्रोल ख़तम होता सा लगाने लगा.. ऐसा मुझे काफी बाद मैं पता चला.. खैर!! घर से निकलते ही लिफ्ट के पास पहुंचा.. बटन दबाया.. पर लिफ्ट काम नहीं कर रहा था.. ऐसा अक्सर होता है.. इसलिए मैं सीढियों से नीचे गया..
फिर बारी आई ऑटो लेने कि.. जिस भी ऑटो वाले से पूछो कोई ८०-९० रूपये से कम बोल नहीं रहा था.. मेरे घर से कोयम्बेदु(चेन्नई इंटर सिटी बस स्टैंड) तक का साधारण किराया ४० रूपया है.. मैंने लगभग १० ऑटो छोडे फिर जाकर एक ऑटो वाले ने ४५ रूपये में मुझे कोयुम्बेदु पहुंचाया.. अब यहाँ सबसे पहले मुझे वापसी का टिकट लेना था.. आमतौर से मैं वापसी का टिकट बैंगलोर से चेन्नई ले लेता हूँ जिससे आते समय कोई दिक्कत ना हो.. और जाने का टिकट वहीँ लेता हूँ.. इसके लिए मुझे ATM से पैसा निकालना था.. अभी तक ज्यादा कुछ नहीं हुआ था.. खैर जब ATM के पास गया तो पता चला ATM ख़राब है.. मेरे पास सिर्फ १०० रूपये थे.. मुझे हर हालत में पैसा निकालने थे.. फिर क्या मैंने वापस ऑटो लिया और वापस १०० फीट रोड आकर पैसे निकाला और फिर उसी ऑटो से वापस बस स्टैंड पहुंचा.. अब मुझे टिकट लेना था वापसी का और मैं सोच रहा था की काश टिकट काउंटर पर भीड़ ना हो.. और यही हुआ भी.. टिकट काउंटर पर बिलकुल भीड़ नहीं थी.. देख कर जान में जान आई(पर मुझे पता नहीं था कि क्या होने वाला है मेरे साथ).. बस मेरे आगे 2 लोग ही थे.. ३ मिनट में मेरा नंबर आ गया..टिकट काउंटर पर जो बैठा था उसने मेरी सारी जानकारी फीड कर दिया और टिकट निकालने के लिए उसने कन्फर्म बटन दबा कर मुझसे पैसे ले लिए.. बस अब इंतजार था प्रिंटआउट आने का.. ५ मिनट बीता.. १० मिनट बीता.. १५ मिनट हो गए.. पर कुछ नहीं आया.. उसने फिर से कन्फर्म बटन दबाया.. कुछ आना था नहीं सो नहीं आया.. इंतजार करते-करते ३० मिनट हो चले.. वो बटन दबाता पर कुछ नहीं होता.. बीच में मैंने उससे कहा भी कि फिर से बंद करके शुरू करे पर वो नहीं माना.. खैर इसी तरह करते-करते एक घंटे हो गए.. टाइम १० बजकर ३० मिनट.. बैंगलोर जाने वाली बसें निकलती जा रही थी और मैं लाचार होकर बस देखता जा रहा था.. अब टिकट काउंटर वाले किसी जानकार को बुला रहे थे.. मैं उन्हें अपनी बात समझा भी नहीं सकता था.. तमिल मैं बोल नहीं सकता और इंगलिश उन्हें समझ में नहीं आ रही थी.. अबा समय था ११.०० PM.. किसी तरह मैंने उन्हें फिर से ऍप्लिकेशन को बंद करने और शुरू करने के लिए मना लिया.. और अंततः ११.२० तक मेरा टिकट हाथ में आ गया..लेकिन अब तक लगभग सारी बसें जा चुकी थी.. एक बस खुलने वाली थी.. मैं दौड़ के वहां पहुंचा.. कंडक्टर दिख नहीं रहा था.. तभी एक आदमी ने आवाज़ दिया.. मैं गया उसके पास.. ताबेअत्याप जैसा ही दिख रहा था.. एक कंडक्टर के पास जो होना चाहिए सब थे उसके पास.. खैर! मैंने पुछा आप उस बस के कंडक्टर हो.. उसने कहा हाँ और ये भी की बस एक सीट खाली है, जल्दी करो.. मुझे भी जल्दी थी.. मैंने उसे पैसे दिए और उसने मुझे सीट नंबर ३४ का टिकट दे दिया.. मैं भाग कर बस के अन्दर गया.. लेकिन यह क्या? उस सीट पर कोई और बैठा था.. उसने अपना टिकट दिखाया और उसका भी नंबर ३४ था.. बस लगभग खुल चुकी थी और स्टैंड से निकलने लगी थी.. मैं नीचे उतरा कंडक्टर को खोजने.. वो तो कहीं नहीं मिला इस बस का कंडक्टर मिला.. मैंने उससे कहा की ३४ सीट नंबर पर कोई है जबकि वो मेरी जगह है.. उसने इंतजार करने को कहा...मैं फिर बस के अन्दर चला गया.. बस स्टैंड से निकल चुकी थी और मैं बेवकूफ जैसे बस में खडा था.. कंडक्टर आया.. वो सीट नंबर ३४ के पास गया.. फिर वापस आया.. उसने मुझसे पुछा की ये टिकट मैंने दिया है और मैंने यहाँ झूठ बोला क्योंकि अबतक मैं जान चूका था की मुझे किसी ने मामू बना दिया है.. बस मैंने पूरे आत्मविश्वास से कहा, "हाँ भाई आपसे ही तो लिया है.." बेचारा सोच में पड़ गया.. अंततः उसने मुझे ड्राईवर के ठीक पीछे भैटने का ऑफर किया.. वहां बैठ नहीं सकते थे इसलिए मैंने उससे पैसा वापस के लिए कहा..
क्रमशः...

Hi Friends

Hi Bhai Log.
As we planned and Discussed Earlier..Here we are with our Blog....So guys be ready to share all your expriences , incidents , news anything that you people want to share with each other.
To bhai log main apna phele post kar raha hun....ye post already mere ek college ke friend ke blog per aa chuka hai...ye mera aisa exprience hai jo main kabhi nahi bhulunga...to bhai log keep reading and keep posting.....
amit